
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी घोषित
इससे पहले शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारियों के नाम सोमवार दोपहर घोषित कर दिए गए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख घोषित किया गया है। उनके नामों की घोषणा शंकराचार्य जी की पार्थिव देह के सामने की गई। ज्योतिष पीठ का प्रभार अभी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के पास है। जबकि द्वारका पीठ का प्रभार दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती को मिला हुआ है।

एमपी में 3 दिन के राजकीय शोक की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन पर मध्यप्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की गुलामी का प्रतीक इंग्लैंड की महारानी नहीं रही तो राष्ट्रीय शोक और झंडा झुका दिया। आज जब सनातन धर्म के ध्वजवाहक पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का देवलोकगमन हुआ तो राष्ट्रीय शोक तो दूर की बात राजकीय शोक की घोषणा भी नहीं की गई। जबकि पूज्य महाराज स्वतंत्रता संग्राम सैनानी भी थे और स्वतंत्रता संग्राम में दो बार जेल भी गए। हमारी मांग है कि उनकी समाधि के बाद सरकार 3 दिन का राजकीय शोक घोषित करें।
Post a Comment