फिदायीन हमले में सेना के चार जवान शहीद
स्वतंत्रता दिवस से चार दिन पहले जिले के एक सैन्य कैंप में गुरुवार को पाकिस्तानी फिदायीनों के हमले को सेना ने नाकाम कर दिया। इसमें एक जेसीओ समेत चार जवान शहीद हो गए। चार घंटे चली मुठभेड़ में दोनों हमलावर फिदायीनों को सेना ने मार गिराया। दो जवान घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है। मुठभेड़ स्थल पर मारे गए आतंकियों से दो एके-47 राइफल, नौ मैगजीन, 300 कारतूस, पांच ग्रेनेड और गोलाबारूद बरामद हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिनभर तलाशी अभियान भी चलाया गया। डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप तक पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें मार गिराया गया
Post a Comment