कौन बनेगा करोड़पति जूनियर...आज एसपी है...
‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ ये बहुत पुरानी कहावत है! लेकिन, इसे जिन लोगों ने चरितार्थ किया उनमें रवि मोहन सैनी भी हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए जीते थे। तब उनकी प्रतिभा को एक करोड़ रुपए जीतने तक सीमित समझा जा रहा था, पर अब वे जिस ओहदे पर हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे वास्तव में होनहार बिरवान ही हैं, जिनकी पहचान पहली बार अमिताभ के शो में हुई थी। फ़िलहाल वे गुजरात के पोरबंदर में बतौर SP तैनात है!
Post a Comment