भोपाल में बारिश से बदहाल कई बस्तियां, बाग मुगलिया में फूटा झरना, घरों में घुसा पानी

राजधानी भोपाल तेज बारिश से तरबतर हो गई है। इससे मुश्किलें भी बढ़ गईं। छोला, शिवनगर, कोलार, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड समेत 50 से ज्यादा इलाकों में दो फीट तक पानी भर गया। दुकान-घरों में पानी भरने से लोगों का खासा नुकसान भी हुआ। बाग मुगालिया में तेज बारिश से झरना फूट पड़ा और 20 से ज्यादा दुकानों में 2 फीट तक पानी भर गया। गुरुवार सुबह दुकानदार पानी निकालते रहे। इधर, मछली पकड़ने गया एक मछुआरा कलियासोत डैम के गेट नंबर-3 पर ही फंस गया, जिसे दो घंटे में निकाला जा सका।

शहर में रातभर बारिश होती रही। दो इंच से ज्यादा बारिश होने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। छोला, अशोका गार्डन, बाणगंगा, कोलार रोड के नयापुरा, ललिता नगर, मंदाकिनी, चूनाभट्टी, शाहपुरा, भरत नगर, शिवनगर, करोंद समेत होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, रायसेन रोड, बैरागढ़ आदि इलाकों में बारिश ने आफत खड़ी कर दी। ललितानगर मार्केट की करीब 10 दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों का खासा नुकसान हो गया। बाग मुगालिया एक्सटेंशन में 20 से ज्यादा दुकानों में पानी भरा। वहीं, हमीदिया रोड पर पेट्रोल पंप के आसपास पानी जमा हो गया। इस कारण पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा।

कलियासोत-भदभदा के 3-3 गेट खुले

कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से बड़ा तालाब का वाटर लेवल बढ़ा हुआ है। इस कारण भदभदा और कलियासोत डैम के 3-3 गेट खोले गए हैं। केरवा के भी 8 में से अधिक से ज्यादा गेट खुले हुए हैं। कोलार डैम के गेट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।

0/Post a Comment/Comments