अक्षरा सिंह से मिलकर भोजपुरी बोलने लगे विजय देवरकोंडा, उड़ाया गर्दा

इंस्टाग्राम पर लगभग 4 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोविंग के साथ भोजपुरी फैन्स की चहेती बनी अक्षरा सिंह का लेटेस्ट पोस्ट कुछ खास है। अक्षरा ने एक वीडियो और तस्वीर शेयर की जिसमें वे विजय देवरकोंडा के साथ चिटचैट करतीं नजर आईं। एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा पटना में मिलना रह गया था पर अब हमारा बेहतरीन पल रहा।’ इस तस्वीर में अक्षरा का ब्लू व्हाइट ड्रेस में सिंपल लुक बेहतरीन लगा। इस पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक दूसरी पोस्ट में अक्षरा ने वीडियो शेयर किया है और लिखा, नशा बिहार का छाया इस कदर‌‌‌‌...वैसे बिहार, यूपी का बच्चा बच्चा राउडी है एकदम आपकी तरह। इस वीडियो में अक्षरा विजय से इंटरव्यू के अंदाज में सवाल करती नजर आ रही हैं

0/Post a Comment/Comments