मोटर निकलते समय पिता पुत्र सहित तीन की मौत
सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के मढ़ी पिपरिया में खेत में कुएं में तीन लोग गिर गए। हादसा मोटर निकालने के दौरान हुआ। इसमें पिता खिलान सिंह लोधी 65 साल, पुत्र नेतराज लोधी 25 साल और सुनील पटेल 25 साल की मौत हो गई। कुएं से गैस निकलने की बात आ रही सामने। दम घुटने से कुएं के पानी में डूबे। एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम ने तीनों के शव निकाल लिए है। खेत गांव से करीब डेढ किमी दूर है।
Post a Comment