भोपाल में भरी बारिश केरवा के गेट खुले

राजधानी भोपाल के केरवा डैम से पानी छलक उठा है। सीजन में पहली बार बुधवार सुबह डैम का एक गेट खोला गया। बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ने के बाद भदभदा और कलियासोत डैम के भी 1-1 गेट खोले गए हैं। रात में हुई तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। बाग मुगालिया एक्सटेंशन में कई दुकानों में पानी भर गया और खासा नुकसान हुआ। इधर, कोलार डैम के 8 में से दो गेट भी खोले गए हैं। डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश का दौर जारी है।

0/Post a Comment/Comments