Viral Video: जंगल में मस्ती कर रहा था चीता, तभी आ गया रोबोट डॉग, फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral Video: सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह वीडियो एक चीता और एक रोबोट डॉग के बीच आमने-सामने के मुकाबले को दिखाता है. प्रकृति और तकनीक के इस अनोखे टकराव ने लाखों नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक चीता जंगल में नदी किनारे घूम रहा है. वह अपने प्राकृतिक आवास में सहज और मस्त दिख रहा है. तभी अचानक वहां एक रोबोट डॉग आ धमकता है. इस अजीब और धातु से बने जानवर को देखकर चीता भी चौंक जाता है.

वीडियो में चीता का रिएक्शन देखने लायक है. रोबोट डॉग को पहली बार देखकर उसे समझ नहीं पाता कि आखिर यह कौन-सा नया प्राणी जंगल में आ गया है. आगे आप देखेंगे कि चीता कुछ देर तक रोबोट को घूरता रहता है, मानो यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हो कि यह क्या है. चीता की यही दुविधा और उसकी घबराहट इस वीडियो को और भी दिलचस्प बना देती है.

कुछ ही सेकंड का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @naturegeographycom नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 34 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, इस रोबोट डॉग को शेर के पास ले जाओ, उसका भी रिएक्शन जोरदार होगा. वहीं, कुछ लोगों ने इस तरह से जंगली जानवरों को परेशान करने पर नाराजगी भी जताई. एक यूजर ने लिखा, क्यों जंगली जानवरों को परेशान कर रहे हो, उन्हें उनके हाल पर छोड़ दो.

screenshot 20250920 2349097353738359436737859

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles