होटल के बाहर फोन लेकर राजा से बार-बार दूर जा रही सोनम रघुवंशी! क्यों दिख रही थी इतनी ‘बेचैन’

इंदौर। सोनम और राजा रघुवंशी केस में जांच के दौरान नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। शिलांग के उस होटल का सीसीटीवी फुटेज आया है। करीब चार मिनट के इस वीडियो में कई चीजें सामने आई है। इस वीडियो को देखकर कई तरह की शंकाएं पैदा हो रही हैं। पुलिस जांच के दौरान जो रेनकोट मिला है, वह सोनम पहने दिखाई देती है। बाद में उस रेनकोट को उतारकर उतारकर स्कूटी में रख देती है। इसके बाद थोड़ी देर होटल के बाहर ही दोनों रुके रहते हैं। इस दौरान सोनम फोन लेकर कुछ परेशान दिखती है।

इसके बाद सोनम फिर राजा के करीब आती है और फोन में कुछ दिखाती है। राजा फोन में कुछ देखता है। इसके बाद दोनों स्कूटी से घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में सवाल है कि सोनम वहां से किसे फोन लगा रही थी। हालांकि सोनम अपनी सास से बातचीत के दौरान कहा था कि यहां नेटवर्क की दिक्कत है। बहुत मुश्किल से फोन लग पा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सोनम किसी को फोन ही लगा रही थी।

गौरतलब है कि पुलिस की जांच में यह सीसीटीवी वीडियो अहम मोड़ साबित हो सकता है। इसमें कई ऐसी चीजें दिख रही हैं, जिससे आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सकती है। साथ ही यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि सोनम का रेनकोट जब स्कूटी के अंदर तो वह बाहर कैसे पड़ा मिला है। वो भी स्कूटी से काफी दूर था। परिवार को कई तरह की शंकाएं हैं। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस वहां सहयोग नहीं कर रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles