Vidhansabha : स्पीकर की मंत्रियों को हिदायत-सवालों का सीधा और स्पष्ट जवाब दें

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को सलाह दी है कि वे विधायकों द्वारा सदन में उठाए गए सवालों का सीधा और स्पष्ट जवाब दें। “जानकारी एकत्र की जा रही है… कहकर टालें नहीं। अध्यक्ष ने मंगलवार को यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने नियम 267 के तहत पाइंट ऑफ ऑर्डर उठाते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देने की बारी है। विधायकों के 16 प्रश्न ऐसे हैं जिनमें जवाब आया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है। मेरे खुद के दो प्रश्नों में यही जवाब आया है। यदि विधायकों को सदन में भी जवाब नहीं मिलेगा तो विधायक कहां मिलेगा।

इसलिए अध्यक्षीय आसंदी से व्यवस्था दी जानी चाहिए कि आगे से ऐसा न हो। जब दूसरे मंत्री जवाब नहीं देते, यहां तक तो ठीक है, लेकिन सीएम से जुड़े प्रश्नों में भी ऐसे जवाब आएंगे तो प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है। इसके बाद अध्यक्ष तोमर ने आगाह किया कि आगे से ऐसा न हो, इसका ध्यान सभी मंत्रियों को रखना चाहिए।

Exit mobile version