MP  में अनोखा विरोध: कलेक्टर कार्यालय में कागजों की माला पहन कर पहुंचा युवक

राजगढ़। राजगढ़ में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक युवक को हर कोई लगातार देखता नजर आया, कोई मुडक़र देख रहा था, तो कोई पलटकर, हर किसी का ध्यान उस पर था और मन में सवाल की आखिर वो कलेक्टर कार्यालय में कागजी माला पहनकर क्यों आया है?
पता चला कि ये महज कागज नहीं थे बल्कि 100 से ज्यादा शिकायतों का पुलिंदा था, जिसे वह माला बनाकर गले में पहन आया था। लेकिन उनमें से किसी भी शिकायत पर अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई और न ही किसी शिकायत पर किसी भी तरह का एक्शन लिया गया। शिकायतों की सुनवाई न होने का दर्द उसने इस तरह बयां किया है। उसकी बातों और चेहरे पर हताशा साफ तौर पर झलक रही थी
मामले में युवक तंवर लाल का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से अपनी समस्या को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। कभी तहसील कार्यालय, तो कभी जनपदज् संबंधित विभाग तक जाकर अधिकारियों तक को आवेदन देकर शिकायत कर चुका है। लेकिन जब उसे कहीं से भी समाधान नहीं मिला, तो उसने शिकायती आवेदनों को एक धागे में पिरोकर माला बनाई और उसे पहनकर कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंच गया।
जब लगा शिकायतें कागजी बनकर रह गईं, तो उठाना पड़ा कदम
युवक का कहना है कि जब उसे लगा कि उसकी शिकायतें महज कागजी टुकड़ा बनकर रह गई हैं, तो उसे यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। उसका कहना था कि मैं चाहता था कि ये शिकायतें में प्रशासन को दिखाऊं कि ये मेरे लिए बोझ बन चुकी हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles