MP : 5 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायत में बनेंगे 2 सामुदायिक भवन – प्रहलाद पटेल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने भरवेली में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण
बालाघाट। मध्य प्रदेश में जिन ग्राम पंचायत की आबादी 05 हजार से ज्यादा है वहां पर दो सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। 10 से 12 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में क्लस्टर वाली ग्राम पंचायत में उप यंत्री का कार्यालय बनाया जाएगा। यह बातें मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 11 जुलाई को बालाघाट जनपद पंचायत के ग्राम भरवली में 64 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं समाज सेविका माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

img 20250711 wa07591007734616484700660


     कार्यक्रम में कलेक्टर मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष शंकर लाल बिसेन, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन, अभय सेठिया, आनंद कोछड़, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
     मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भरवेली की इस ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम मेरे लिए आज एक यादगार का दिन बन गया है। देश के विकास की रीढ़ माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी एवं महान समाजसेवी सावित्री बाई फुले की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मुझे मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी के प्रयासों से देश के गांव को डामर की पक्की सड़कों से जोड़ा गया है । इस काम के लिए उन्होंने कोई टैक्स नहीं लगाया बल्कि पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाकर इस योजना के लिए राशि का इंतजाम किया था। उनके द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना आज भी फलीभूत हो रही है। माता सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं की शिक्षा के लिए जो काम किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
    मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भरवेली एक सक्षम ग्राम पंचायत है और इसके पास पैसा भी अधिक है।  सरपंच श्रीमती गीता बिसेन के प्रयासों से ग्राम पंचायत में सर्व सुविधायुक्त एक अच्छा भवन बनाया गया है । इसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोई भी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं रहेगी जिसमें उसका अपना ग्राम पंचायत भवन ना हो। प्रदेश में चरण बद्ध रूप से ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं और उनके साथ ही सामुदायिक भवन भी दे रहे हैं । जिन ग्राम पंचायतों की आबादी 05 हजार से अधिक है वहां पर दो सामुदायिक भवन दिए जा रहे हैं।भरवेली को भी इसका लाभ मिलेगा।
      मंत्री श्री पटेल ने जल गंगा संवर्धन अभियान में बालाघाट जिले के प्रदेश में तृतीय स्थान पर आने के लिए सराहना करते हुए कहा कि बालाघाट जिले ने इस अभियान में अच्छा कार्य किया है। इसके लिए यहां का प्रशासन एवं जन-प्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सरकारी भूमि पर पौधारोपण का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पौधे लगाने के साथ ही उनके जीवित रहने की गारंटी भी ली जाएगी। पौधे अपनी स्थान पर लगाए जाएंगे जहां पर उनकी सुरक्षा के लिए फेंसिंग की व्यवस्था होगी और गर्मियों के दिनों में पानी की व्यवस्था होगी। 15 अगस्त से 15 सितंबर तक “एक बगिया मां के नाम” अभियान चलाया जाएगा और इसमें ऐसे महिला समूह जिनके पास 01 एकड़ भूमि उपलब्ध है उस पर फलों के पौधे लगवाए जाएंगे। इसके लिए महिला समूह को पहले वर्ष 02 लाख रुपए, दूसरे वर्ष 52 हजार रुपए एवं तीसरे वर्ष 48 हजार रुपए की राशि उनके कार्य की प्रगति पर दी जाएगी । इस अभियान का उद्देश्य पौधे लगाने के साथ ही रोजगार सृजित करना भी है। इस अभियान में जो काम कराया जाएगा उसका मूल्यांकन भी किया जाएगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles