MP : किसान ने पवई MLA पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया, जनसुनवाई में पहुंचा पीड़ित

पन्ना। जिले में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में उस समय गंभीर स्थिति बन गई, जब पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नादन से आए एक किसान ने भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी पर जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए। किसान ने अधिकारियों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया

ग्राम नादन निवासी किसान उमा प्रसाद लोधी ने बताया कि उन्होंने ग्राम महाराजगंज, तहसील रेपुरा, जिला पन्ना में 50×100 फीट का एक भूखंड खरीदा था। यह जमीन ग्राम पंचायत नादन, पटवारी हल्का नादन ककरन में स्थित है, जिसकी रजिस्ट्री वर्ष 1999 में हुई थी।

किसान के अनुसार, ग्राम महाराजगंज के ही धर्मदास पिता डील्ली लोधी ने इस भूमि पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया है। उमा प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि फर्जी हस्ताक्षर कर धर्मदास ने खसरा खतौनी में भी अपना नाम जुड़वा लिया है।

झूठे मुकदमे दर्ज कराए
उमा प्रसाद लोधी ने बताया कि धर्मदास द्वारा उन पर आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। धर्मदास कथित तौर पर उन्हें गंदी गालियां देते हुए कहता है कि यह मकान उसे विधायक जी ने दिया है और उस पर विधायक का पूरा हाथ है। धर्मदास ने किसान को धमकी भी दी कि यदि उसने जमीन लेने की कोशिश की, तो वह परिवार सहित मकान में आग लगाकर पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

एसडीएम को सौंपी जांच
इस पूरे मामले पर संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने कहा कि आवेदन की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, शाहनगर एसडीएम को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

Exit mobile version