MP : मुरैना में भाजपा नेता ने 5 को रौंदा, 2 की मौत, हाई-वे पर चक्काजाम, पुलिस हिरासत से गायब हुआ आरोपी

मुरैना। जिले के पोरसा में शुक्रवार रात (26 दिसंबर) भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया ने कार से घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। ग्वालियर में भर्ती दो घायलों की देर रात मौत हो गई। शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पर करीब 500 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। चक्काजाम के चलते हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया।

मौके पर एसडीओपी रवि भदौरिया, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, अंबाह टीआई सत्येंद्र कुशवाह पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने हाईवे के बीच बाइक खड़ी कर रखी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बाइक हटाने के लिए कहा तो वे भड़क गए। समझाइश के दौरान मृतक के परिवार की एक महिला ने पोरसा टीआई दिनेश कुशवाह की कॉलर पकड़ ली।

आज होगा अंतिम संस्कार
हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार (11) गंभीर रूप से घायल थे। दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया था। दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव पोरसा लाए जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में घायल कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। कुछ देर बाद गिर्राज राठौर प्रदर्शन स्थल पर भी पहुंचे।

लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा
हादसे के बाद कार चला रहे आरोपी भाजपा नेता को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला। गुस्साए लोगों ने इसके विरोध में हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगाया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए।

Exit mobile version