FIR : भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा के साले पर रेप की FIR, मुंबई से एमपी के जेल में लाने के लिए तो एफआईआर दर्ज नहीं करवाई…?

भिंड। लहार से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा के साले सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैया जी पर ग्वालियर की महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया गया। फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद गलत काम किया। इधर पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह का आरोप है कि ये रिपोर्ट विधायक के साले को महाराष्ट्र की जेल से मध्य प्रदेश की जेल में लाने की साजिश लगती है, यहाँ आने के बाद ये केस रद्द करवाया जा सकता है।

महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई। ये घटना 23 मार्च की है। धमकी से घबराई महिला पहले तो चुप रही। 15 दिन पहले उसे पता चला कि आरोपी शेयर ट्रेडिंग से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में महाराष्ट्र की जेल में बंद है।

पीड़िता ने हिम्मत कर अपनी मां को सारी बात बताई। फिर 14 जुलाई को लहार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी को पूछताछ के लिए महाराष्ट्र जेल से रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है।
महिला के तीन बच्चे, पति से अलग रह रही महिला के तीन बच्चे हैं। पिछले 12 साल से वह पति से विवाद के कारण अलग रह रही है। ग्वालियर में एक विवाह समारोह के दौरान महिला की पहचान सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैया जी हुई थी।

आरोपी बोला- तुम्हारी नौकरी पक्की, लहार आ जाओ 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को की शिकायत में बताया- सुधांशु मोहन ने मुझे बताया कि वह रिश्ते में विधायक अमरीश शर्मा के रिश्तेदार लगते हैं। इसके बाद नौकरी के सिलसिले में हमारी बातचीत होने लगी। 22 मार्च को उन्होंने कॉल कर कहा कि नौकरी के लिए एक बार अधिकारियों से मिलना होगा। इसलिए तत्काल लहार आ जाओ। 23 मार्च की शाम 5 बजे मैं लहार पहुंची।

आरोपी के दोस्त ने धमकाया- बच्चों को मार डालेंगे
महिला के मुताबिक- मैंने बचने का प्रयास किया, लेकिन शरीर काम ही नहीं कर रहा था। जब आरोपी चला गया तो उसका दोस्त रवि आया था। उसने धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो तेरे बच्चों को मार डालेंगे।
पुलिस बोली- आरोपी अभी महाराष्ट्र जेल में बंद लहार थाना पुलिस का कहना है कि एक महिला ने लहार निवासी एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फिलहाल महाराष्ट्र जेल में बंद है।

कांग्रेस ने आरोप को बताया साजिश
हालांकि, इस मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि यह दुष्कर्म की एफआईआर के पीछे बड़ा षड्यंत्र है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उनका कहना है कि बीजेपी विधायक अम्बरीष शर्मा अपने साले को भिंड के लहार जेल में लाने के लिए षड्यंत्र रच रहे है, जिससे उनको वीआईपी सुविधा मिल सके.

452 करोड़ की ठगी का है आरोपी
महज दुष्कर्म ही नहीं, सुधांशु द्विवेदी का नाम महाराष्ट्र में करोड़ों की ठगी में पहले से दर्ज है. इंदौर के व्यापारी गुरुजीत सिंह चावड़ा ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुधांशु ने खुद को अनाज व्यापारी बताकर 452 करोड़ रुपये की ठगी की. चावड़ा ने बताया कि सुधांशु ने अनाज के व्यापार में मोटा मुनाफा देने का वादा किया था और उसके कहने पर उन्होंने 340 करोड़ रुपये अपनी कंपनी से और 91.19 करोड़ रुपये गणेश एंटरप्राइजेज नामक फर्म में ट्रांसफर किए.

पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
व्यापारी का दावा है कि जब पैसे वापस मांगने, तो मुंबई के प्रभादेवी स्थित फ्लैट में सुधांशु के गुर्गों ने उन्हें बंधक बना लिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने दोबारा यह मुद्दा उठाया, तो जान से हाथ धो बैठेंगे.इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में की. शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने भोपाल से सुधांशु और उसके साथी रवि को गिरफ्तार कर लिया था. तब से दोनों आरोपी महाराष्ट्र की जेल में बंद हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles