हरदा। बारिश के बीच कतार में लगे हुए किसानों की ये तस्वीर है डीएमओ डबल लॉक परिसर की। मंगलवार को यूरिया के लिए किसान यहां सुबह 6 बजे से लाइन में लग गए थे, जबकि 11 बजे वितरण शुरू हुआ। किसान सिर पर पॉलीथिन, छाता लेकर 5 घंटे तक लाइन में खड़े रहे।
इस बीच दोपहर में कुछ देर के लिए सर्वर भी डाउन रहा। इससे पीओएस मशीन से खाद वितरण अटक गया। इससे किसानों में नाराजगी फैल गई। यहां सवाल यह भी है कि किसानों की किस्मत के साथ ही कतार का संयोग जुड़ गया है। बात चाहे समर्थन मूल्य पर फसल बेचने की हो या बीज लेने की… हर बार लंबी कतार में लगे किसानों की तस्वीरें नजर आती हैं। आखिर प्रशासन ऐसे इंतजाम क्यों नहीं करता कि किसानों को बिना कतार में लगे आसानी से खाद-बीज मिले सके।
मांग से कम यूरिया
जिले में खरीफ सीजन में 24500 मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड है। अब तक करीब 15160 मीट्रिक टन खाद मिल चुका है। डीडीए जेएल कास्दे ने बताया कि आने वाले दिनाें में भी यूरिया की रैक प्लान में है। बुधवार को भी यूरिया का वितरण किया जाएगा।