BHOPAL  वन मंडल ने एक घंटे की बाइक रैली पर खर्च किए 26 लाख…!

भोपाल। भोपाल वन मंडल द्वारा 13 दिसंबर 2024 को जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आयोजित एक घंटे की बाइक रैली पर 26 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाने से प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस रैली का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

आयोजन का नेतृत्व भोपाल वन मंडल अधिकारी लोकप्रिय भारती और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) सुभ रंजन सेन ने किया। रैली पर हुए भारी-भरकम खर्च पर आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने विभाग से आरटीआई के तहत जानकारी ली तो मामले में गड़बड़ी नजर आई। उन्होंने इसका ब्यौरा फेसबुक पर पोस्ट किया है।

कहां कितना खर्च
बाइकर्स के पेट्रोल पर व्यय (6644 लीटर पेट्रोल, 106.51 रुपये प्रति लीटर) : 7,07,652 l
भोजन एवं पानी व्यवस्था (230 रुपये प्रति व्यक्ति, 5000 व्यक्तियों के लिए): 11,50,000 l
आयोजन स्थल पर टेंट, पोस्टर एवं अन्य कार्य: 5,50,000 l
बाइकर्स को हेलमेट पर व्यय (500 हेलमेट, 472 रुपये प्रति हेलमेट): 2,36,000

रातापानी टाइगर रिजर्व से रैली का कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं
यह रैली सीहोर और रायसेन जिलों के रातापानी टाइगर रिजर्व के लिए कोलार स्थित गोल जोड़ से निकाली गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। हालांकि, रातापानी टाइगर रिजर्व रायसेन जिले में स्थित है और इसका भोपाल वन मंडल से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, जिससे आयोजन की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। वन विभाग द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार रैली पर कुल 26,43,652 रुपये का व्यय हुआ।

पेट्रोल की राशि का भुगतान आईएफएमआईएस प्रणाली के अंतर्गत ग्लोबल हेड (कोड 0812-22-009) से अनुमति लेकर किए जाने की बात कही गई है। वहीं आयोजन में शेष 1,93,600 रुपये को भविष्य के कार्यों में व्यय करने के लिए अनुमति मांगी गई है।

Exit mobile version