National Herald Case: फरार आरोपी नरेन्द्र कुमार मित्तल का कोर्ट में सरेंडर

स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने के 43 वें दिन हुआ पेश
भोपाल। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति चोरी जाने के मामले के फरार आरोपी नेशनल हेराल्ड प्रकाशन की कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पॉवर ऑफ अटॉर्नी होल्डर नरेंद्र कुमार मित्तल ने गुरुवार को भोपाल कोर्ट हाजिर होकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट में मित्तल के वकील ने जमानत याचिका पेश कर उसे मामले में गलत तरीके से फंसाया जाना बताते हुए जमानत पर रिहा किए जाने की मांग की। मामले के फरियादी मोहम्मद सईद ने आरोपी को जमानत पर रिहा किए जाने का विरोध किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्षा परमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को 25 हजार रुपए की जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश दिए।
-यह है मामला
नेशनल हेराल्ड की संपत्ति चोरी जाने का मामला वर्ष 2008 में महाराणा प्रताप नगर थाने में नरेंद्र कुमार मित्तल तथा हरमहेन्द्र सिंह बग्गा के खिलाफ दर्ज किया गया था। पुलिस ने 2 साल बाद फरियादी मो.सईद, संजय चतुर्वेदी द्वारा एफआईआर की दूसरी वर्षगांठ मनाकर थाने में केक काटने के बाद आनन फानन में खात्मा पेश करदिया था। फरियादी मोहम्मद सईद ने पुलिस की खात्मा रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके चलते वर्ष 2014 में एक बार फिर मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने चोरी के बजाय अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए थे। हर महेंद्र सिंह बग्गा जमानत के लिए हाईकोर्ट तक गये थे, इस बीच भोपाल कोर्ट से मामले की फाइल पुलिस डायरी सहित लापता हो गई थी। धारा बदलने तथा कोर्ट से फाइल गायब होने का लाभ हरमहेन्द्र सिंह बग्गा को मिल गया और उसे हाई कोर्ट ने केस से अलग कर दिया। दूसरे आरोपी नरेंद्र कुमार मित्तल की जमानत हरमहेन्द्र सिंह बग्गा के भाई राजेश बग्गा ने ली थी जिसे बाद में कोर्ट ने निरस्त करके फिर आरोपी मित्तल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गत 16 मई को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल हर्षा परमार ने प्रधान आरक्षक मुकेश के बयान दर्ज कर आरोपी नरेंद्र कुमार मित्तल को फरार घोषित कर मित्तल के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी के साथ थाना प्रभारी को हर महीने रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गये थे। पुलिस मित्तल की सरगर्मी से तलाश कर रही थी । पुलिस ने दो दिन पहले कोर्ट में पेश पहली मासिक रिपोर्ट में भी मित्तल के न मिलने की जानकारी दी थी। पुलिस के दबाव के चलते गुरूवार को नरेंद्र कुमार मित्तल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
राहुल गांधी का जन्मदिन, तोहफा मिला मित्तल को
फरियादी मोहम्मद सईद तथा संजय चतुर्वेदी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जा रहा है और आज ही के दिन नेशनल हेराल्ड केस के फरार आरोपी नरेंद्र कुमार मित्तल को जमानत का तोहफा मिल गया। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण नेशनल हेराल्ड को लड़ना चाहिए था वह कर्मचारी लड़ रहे थे लेकिन कांग्रेस के किसी नेता का सहयोग नहीं मिला। मोहम्मद सईद तथा संजय चतुर्वेदी ने कहा कि फरार आरोपी नरेंद्र कुमार मित्तल को जमानत मिलने के मामले में कुछ कांग्रेस नेताओं का सहयोग और समर्थन रहा है, इसकी जानकारी राहुल गांधी को पत्र के माध्यम से भेजेंगे।